सम्बद्व-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्,प्रयागराज,(उ0प्र0)
Approved by N.C.T.E.Pryagraj and Affiliated to S.C.E.R.T.New Delhi Recognition
Date :
Date :
Date :
Date : 17/04/2024
Date : 10/04/2024
Date : 08/04/2024
Date : 08/04/2024
Date : 14/03/2024
Date : 14/03/2024
Date :
प्राचार्य
शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह संस्थान क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के साथ-साथ संस्थान प्रशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रूची रखता है, अतः समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का अयोजन संस्थान में होता रहता है।
संस्थान परिवार समाज के लोगों को सचेत करने के साथ युवाओं में राष्ट्रेवा का भाव जागृत करने की भी अथक प्रयास कर रहा है। इस क्रम में संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयाँ कार्य कर रही हैं, इसके साथ ही युवाओं को एड्स और रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए संस्थानमें रेड रिबन क्लब की भी स्थापना की गई है।.
यह संस्थान भावी राष्ट्र निर्माण के विभिन्न सक्षम युवाओं का विकास करने के लिए संकल्पित है। भारत एक युवा राष्ट्र है। ऐसी स्थिति में यदि युवा शिक्षा और ज्ञान के से परिपर्ण होगा और अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग होगा, तो भारत स्वतः विकास के पथ पर अग्रसर हो जायेगा। हमारे संस्थान का यही प्रयास है कि इस क्षेत्र में हम अपना श्रेष्ठतम योगदान दे सकें। इन्ही अपेक्षाओं को पूरा करने के लए हमारा संस्थान परिवार निरन्तर प्रयासरत है।