प्रयोगशाला (Laboratory)
महाविद्यालय में प्रायोगिक विषयों की सामग्री एवं उपकरणों से
पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने
वाले छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग
सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग
के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फुट एवं पूरी
जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा की होगी तथा ऐसी स्थिति में
विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य
रूप से देय होगा |
कम्प्यूटर शिक्षण (Computer Education)
महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था हैं, जिससे योग्य
एवं अनुभव कम्प्यूटर साइन्स में प्रशिक्षण दिया जाता हैं |
इच्छुक छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग से सम्पर्क
करके प्रवेश प्राप्त करना होगा | महाविद्यालय में इन्टरनेट सुविधा
भी उपलब्ध हैं |
खेल-खुद (Sports)
महाविद्यालय में फुटबाल, बालीवाल, हाकी, बैलमिन्टन, कबड्डी,
खो-खो, क्रिकेट, बास्केटबाल आदि खेलों की समुचित व्यवस्था है,
महाविद्यालय में जिमनेजियम भी हैं | जिसके लिए शारीरिक शिक्षा
में दक्ष शिक्षकों की नियुक्ति की गयी हैं |
पर्यटन (Tourism)
पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के पाठ्यक्रमानुसार प्रायोगिक
विषय के छात्र/छात्राओं को भौगोलिक पर्यटन एवं के छात्र/छात्राओं
को अनिवार्य रूप से शैक्षणिक पर्यटन में भाग लेना अनिवार्य होगा,
जिसका निर्धारण विभाग से सम्बन्धित विभागाध्यक्ष द्वारा किया
जायेगा | इस सम्बन्ध में पर्यटन से सम्बन्धित व्यय छात्रा को वहन
करना होगा | पर्यटक पर २० अंक निर्धारण है जो प्रयोगात्मक परीक्षा
के साथ मूल्यांकित होगे | पर्यटन शुल्क सम्बन्धित विभाग में १५
नवम्बर तक निर्देशानुसार जमा करना अनिवार्य होगा |